September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने किया सम्मानित ।

1 min read

नगर पालिका परिषद मुनि की रेती की अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 35 छात्र- छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के कामना करते हे कहां कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्र छात्राएं देश का भविष्य है व सभी छात्र-छात्राएं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें तथा देश की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

इस मौके पर उन्होंने टॉपर छात्र/छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि क्षेत्र में युवाओं के लिए पढ़ाई का अच्छा माहौल बनाना उनकी प्राथमिकता है। 12 वीं के बाद छात्र/छात्राओं को कॅरियर चुनने में कोई परेशानी न हो इसके लिए जल्द कॅरियर काउंसिलिंग की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु बिजल्वाण ने कहा सकारात्मकता को अपनाएं। अपनी असीम उर्जा का उपयोग सकारात्मक दिशा में लगाएं। उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र स्वयं भी इससे दूर रहें और साथियों को भी जागरूक करें।

इस अवसर पर सम्मानित किए गए छात्र-छात्राओं में सिमरन, बबली, लक्ष्मी, अंकिता, शुभम रावत, सुजल गुसाईं, इशिका हल्दवानया, संजना त्रिपाठी, अंशिका नेगी, दिव्यांशी, अंकिता बिजल्वाण, नमन असवाल, सौरभ सेमवाल, आदित्य तिवारी, राधिका, प्रतिभा शर्मा, पूजा पाल, पिंकी शुक्ला, केशव पांडेय, नंदनी, दीक्षा राजपूत, सैन्सी, सानिया, तमन्ना, मोनिका, अंशिका जोशी, आकांक्षा, अंशुमन कुकरेती, शौर्य थपलियाल, अक्षित नेगी, अभिषेक पंवार, नीरज चौहान, अखिल सिंह, साहिल सिंह नेगी, प्रमुख थे।

सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु बिजल्वाण, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गुरू प्रसाद बिजल्वाण, सुरेंद्र भंडारी आदि ने छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खुशहाल सिंह राणा ने किया। संचालन सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने किया।

इस मौके पर भगवती प्रसाद उनियाल, गोपाल दत्त खंडूड़ी, जबर सिंह पंवार, सुजीत कुड़ियाल आदि मौजूद रहे।

Breaking News