क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवर लाइन की समीक्षा बैठक की।
1 min read
ऋषिकेश 17 अप्रैल 2025 ।
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवर लाइन की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर से बने एसटीपी प्लांट से निकल रही गंदगी गंगा में न जाए, के लिये निर्देशित किया।
बैठक में डा. अग्रवाल ने विधानसभा ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर लाइन के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान अन्य शेष जगहों पर हो रहे सीवर लाइन कार्यों को शीघ्र करने के लिये निर्देशित किया।
डा. अग्रवाल ने त्रिवेणी कॉलोनी, भैरव कॉलोनी में भी सीवर लाइन बिछाए जाने के लिये कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन कार्य के दौरान स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
डा. अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकल कर गंगा में जा रही गंदगी को साफ करने तथा दूषित पानी गंगा में न जाने के लिये निर्देशित किया। कहा कि नमामि गंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, सभी की गंगा के प्रति आस्था है। कहा कि तीर्थनगरी से गंगा आगे साफ बहे, इसका ध्यान हम सभी को रखना होगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक नमामि गंगे आरके जैन, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा उपस्थित रहे।