December 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभाग किया।

1 min read

 

ऋषिकेश 12 अप्रैल 2025 ।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभाग करते किया। इस दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस मौैके पर हनुमान मंदिर में माथा टेककर डा. अग्रवाल ने प्रदेश की खुशहाली व उन्नति की कामना की। साथ ही मौजूदा हनुमान भक्तगणों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई भी दी।

 

शनिवार को पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल ने श्री वैष्णव संत सेवा आश्रम मायाकुंड में आयोजित सुंदरकांड पाठ का श्रवण किया। यहां सभी को श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देने के बाद मंत्री डा. अग्रवाल ने मायाकुंड में ही मनोकामना सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में हनुमान जी की वृहत आकार की मूर्ति के दर्शन किए। इस दौरान प्रदेश की खुशहाली व उन्नति की भी कामना की गई। यहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया।

 

यहां के बाद डॉ अग्रवाल ने सोमेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग़ किया। यहां हनुमान जन्मोत्सव की लोगों को बधाई दी। साथ ही हनुमंतपुरम तथा देहरादून रोड स्थित एक कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ में प्रतिभाग़ किया।

 

इस मौके पर मेयर शंभू पासवान, पूर्व प्रधान सागर गिरी, सचिन अग्रवाल, वीरेंद्र भारद्वाज, अंशुल अरोड़ा, एकांत गोयल आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News