क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री सुरेंद्र मोघा को राज्यमंत्री (उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड) बनाये जाने पर सम्मानित किया।
1 min read
ऋषिकेश 05 अप्रैल 2025 ।
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री सुरेंद्र मोघा को राज्यमंत्री (उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड) बनाये जाने पर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र मोघा जी संगठन के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता है। पार्टी संगठन को सदैव उनका सहयोग मिलता है।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को सुशासन और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करना है। कहा कि श्री मोघा जी को जो दायित्व सौंपा गया है, वे अपने अनुभव और कार्यक्षमता के माध्यम से जनसेवा के इस दायित्व को निभाएंगे तथा राज्य की प्रगति में योगदान देंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी नव-नियुक्त दायित्वधारकों को शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास में अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद विजेंद्र मोघा, ऋषभ नेगी, प्रशांत, अनमोल मोघा, विकास सिंह, मनजीत राठौर, अभिनव चौहान, रंजीत, ब्रहमचंद वाल्मीकी, अनिल भगवाधारी, मोंटू, नीरज, आलोक मोघा, आकाश पासवान, नवीन पांडे, सागर गिरी आदि उपस्थित रहे।