अध्यापिका श्रीमती बृजबाला व श्रीमती सुशीला शाह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया
1 min read
आज संकुल नीलकंठ की दो वरिष्ठ अध्यापिकाओं श्रीमती बृजबाला व श्रीमती सुशीला शाह जी को नीलकंठ क्षेत्र के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर शानदार विदाई दी गई।
सनद रहे बृजबाला गोयल मेम ने 30 वर्ष यो सुशीला जी ने 40 वर्ष का स्वर्णिम समय विद्यालय में व्यतीत किया ।
इस अवसर पर संकुल प्रभारी मनोहर लाल जोशी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा वरिष्ठ शिक्षक जयप्रकाश शाह कुसुम लता कौशल्या पोखरियाल फूलबाला लक्ष्मी सुनीता भट्ट प्रदीप सुंदरियाल अशोक क्रेजी रामदुलारी व कई अध्यापक उपस्थित थे।

