स्वामी समर्पण आश्रम, तपोवन में नवरात्रि पूजा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
1 min read

स्वामी समर्पण आश्रम, व,ISYAF Trust,तपोवन में नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा पूजा के साथ प्रारंभ हुई, जो कि 9 दिन तक चलेगी ।
श्री स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती जी ने विक्रम संवत 2082और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रि आत्मविश्वास ओर आत्मा विकास की तरक्की कराता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के दस मुख्य ग्यान प्राप्ति होती है या ज्ञान , समानता, मोक्ष, सम्पति और कीर्ति में सहयोगात्मक होती है
. उन्होंने नवरात्रि के महत्व को बताते हुए कहा कि नवरात्र में हमारे सारे युवाओं को महिलाओं के प्रति सकारात्मक भावना जाग्रत होती है और दुष्कर्म से दूर करता है. ।
नवरात्र पर अवसर पर देश व विदेश से आए हुए मेहमानो ने भी नवरात्र में भाग लिए जिसमें स्वामी विश्वरूपा पंडित पुरुषोत्तम, कपिल देव, गीता देवी, दिनेश सिंह, हरीश, पूर्व प्रधान भगवान सिंह पुंडीर आदि प्रमुख थे।
जर्मनी से अन्ना, कन्नड से ललिता ,मरिया नीदरलैंड से पेट्रॉ आदि ने पूजा कर फलाहार किए।

