September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास विहीन, कच्चे आवास, क्षतिग्रस्त, जीर्ण-शीर्ण आवासों के पात्र लाभार्थियों का सर्वे 31 मार्च, 2025 तक किया जाएगा।

1 min read

*सूचना/पौड़ी/27 मार्च, 2025ः* प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास विहीन, कच्चे आवास, क्षतिग्रस्त, जीर्ण-शीर्ण आवासों के पात्र लाभार्थियों का सर्वे 31 मार्च, 2025 तक किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने जानकारी देते हुए बताया कि आवासों का सर्वे का कार्य पंजीकृत सर्वेयरकर्ता के माध्यम से किया जा रहा है। बताया कि लाभार्थी स्वयं का सर्वे मोबाइल एप्प के माध्यम से स्वयं भी कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल एप्प गूगल प्ले स्टोर या प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की बेव साइट *http://pmayg.nic.in/infoapp.html* से डॉउनलोड करने, अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर डालते हुए अपना फेस प्रमाणीकरण तथा आवास की फोटोग्राफ अपलोड कर स्वयं का सर्वे अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवास के लिए पंजीकृत सर्वेयरकर्ता, क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व विकास खण्ड कार्यालय से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। बताया कि वर्तमान तक जनपद पौडी के अन्तर्गत आवास और सर्वे में कुल 8191 परिवारों का सर्वे किया गया है, जिसमें से 627 सेल्फ सर्वेयरकर्ता के द्वारा तथा 7564 पंजीकृत सर्वेयरकर्ता के द्वारा किये गये हैं।
*DIPR PAURI GARHWAL*

Breaking News