September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

गणित विषय का पद सृजित नहीं होने पर आर०टी० कार्यकर्ता विकास चंद्र रयाल, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पुंडीर, शिव शंकर रयाल तथा भजराम भट्ट के द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया।

1 min read

पावकी देवी इंटर कॉलेज में 35 सालों से गणित विषय का पद सृजित नहीं हुआ। इस मांग को लेकर आज 25 मार्च 2025 को मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल नरेंद्र नगर मे RTI कार्यकर्ता तथा नरेंद्रनगर के मूल निवास भू कानून समन्वयी संघर्ष समिति के प्रभारी विकास चंद्र रयाल, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पुंडीर, शिव शंकर रयाल तथा भजराम भट्ट के द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया।

आरटीआई कार्यकर्ता विकास चंद्र रयाल ने कहा कि इससे पूर्व भी शासन प्रशासन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा तथा स्कूल के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से गणित विषय के पद सृजन की मांग को लेकर कई बार पत्राचार किया गया परंतु सरकार इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह स्कूल 15 से 20 गांव का मुख्य स्कूल है तथा गणित विषय ना होने के कारण यहां लगातार लोग पलायन कर रहे हैं। जबकि यह स्कूल अटल उत्कृष्ट विद्यालय हो गया है।

रमेश पुंडीर जी ने कहा कि यदि नए सत्र 2025– 26 में गणित विषय का पद सृजित नहीं हुआ तो समस्त क्षेत्र के लोग माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे तथा शिक्षा मंत्री और शासन प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करेंगे।

Breaking News