September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जीवन को बेहतर बनाने के लिए श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान जरूरी : परमानंद जी महाराज

1 min read

M.I.T ,N.S.S स्वयंसेवियों ने मधुबन आश्रम जाकर हुए आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित।

श्री कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश में M.I.T ढालवाला एन०एस०एस० इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर के षष्टम दिवस (24/03/2025) पर प्रातः कालीन वेला का शुभारंभ योग, प्राणायाम और व्यायाम के द्वारा कराया गया, तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने शिविर की साफ – सफाई करी और अल्पाहार करने के बाद स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई, रैली का प्रारम्भ शिविर स्थल से जोरदार नारों के साथ किया, फिर मधुबन आश्रम पर समाप्त हुई। वहाँ पर स्वयंसेवियों को मधुबन आश्रम संचालक परमानंद जी महाराज के द्वारा जीवन को बेहतर बनाने के लिए श्रीमद्भागवत गीता की उपयोगिता से परिचित करवाया गया, साथ ही आध्यात्मिक जीवन में व्यक्ति अपना आहार, विचार और व्यवहार उचित रख सकते हैं इसके विषय में अवगत कराया गया, संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन N.S.S.,M.I.T के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, श्री राजेश चौधरी,एवं सुश्री सीमा पुन जी ने किया।
सायंकालीन बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि श्री दिनेश डबराल जी अध्यक्ष गंगा सेवा एवं सुरक्षा समिति ने “पर्यावरण संरक्षण में व्यक्तिगत भूमिका”विषय पर स्वयंसेवियों को मूल्यवान जानकारियां दी, कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी,श्री राजेश चौधरी एवं सुश्री सीमा पुन जी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

Breaking News