September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने M.I.T ,N.S.S स्वयंसेवियों को कराया संवैधानिक मूल्यों का ज्ञान।

1 min read

श्री कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश में M.I.T ढालवाला एन एस एस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर के चतुर्थ दिवस (22/03/2025) पर पूर्व की भांति प्रातः कालीन वेला का शुभारंभ योग, प्राणायाम और व्यायाम के द्वारा कराया गया, तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने शिविर की साफ – सफाई करी और अल्पाहार करने के बाद, आज अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर मिस्टर संजय नौटियाल तथा मिस प्रतिभा ने छात्र-छात्राओं को संवैधानिक मूल्यों जैसे सामानता,सहिष्णुता, सहयोग,प्रेम,विभिन्नता में एकता का ज्ञान विभिन्न शिक्षाप्रद खेलों द्वारा दिया गया।जिसमें स्वयंसेवियों ने गहरी रूचि दिखाई। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, श्री राजेश चौधरी,एवं श्रीमती मंजीता रतूड़ी जी ने किया।
सायंकालीन बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि श्री सुदीप सारस्वत,प्रवक्ता डिपार्टमेंट ऑफ़ सी०एस० एंड आई०टी० M.I.T. ” ने छात्र -छात्राओं को सूचना एवं प्रौद्योगिकी के दैनिक जीवन में उपयोग विषय पर जागरूक करते हुए कहा कि हमें सामान्य जीवन में सूचना एवं प्रौद्योगिकी का न्याय उचित प्रयोग करना चाहिए साथ ही तमाम संचार के साधनों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए।
इसी क्रम में दूसरे वक्ता श्री महेश चितकारिया, सेवानिवृत्ति बैंक प्रबंधक S.B.I एवं पर्यावरणविद् जी ने स्वयंसेवियों को बैंक की प्राथमिक कार्यप्रणाली और ब्याज दरों तथा बैंक लेन-देन जागरूकता के विषय में बताया,कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी,श्री राजेश चौधरी एवं श्रीमती मंजीता रतूड़ी जी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

Breaking News