रामलीला ग्राउण्ड पर ताला जड़ने की कार्यवाही से जनता नाखुश होकर वन विभाग, वनमंत्री का पुतला फूंका, नगर में जबरदस्त विरोध
1 min read
मुनि की रेती, नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित ग्राउण्ड पर अचानक ताला जड़ने की कार्यवाही से जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।आज इस कड़ी में उक्रांद एवम सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित भारी संख्या में जनता ने वन विभाग ओर मन्त्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर उनका पुतला आग के हवाले कर आक्रोश व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि वर्षों से इस ग्राउण्ड का प्रयोग जनकल्याण इर बच्चों के खेलकूदने में प्रयोग होता आ रहा है जिसका रखरखाव पालिका प्रशासन बखूबी से कर रही है।इस सम्बंध में जब वन विभाग से जानकारी चाही गयी तो कोई भी सकारात्मक उत्तर ना देकर केवल ड़ी एफ ओ के आदेश का हवाला देकर ताला जड़ने की जानकारी दे रहे है।इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना कार्य जिस पर किसी व्यक्ति, संस्था का अतिक्रमण नही है बल्कि इस भूमि को सार्वजनिक रुप से प्रयोग किया जा रहा है।इसका शुल्क भी बहुत मामूली पूर्व नगर पालिका परिषद के माध्यम से निर्धारित किया गया है तो फिर सवाल होता है कि अचानक नए बोर्ड के बनने से ऐसा क्या वाक्या हो गया कि वन विभाग को त्वरित ये कार्यवाही करनी पड़ी है जिससे जनता आहत ओर भारी आक्रोश व्यक्त करती दिख रही है।एक पूर्व सभासद के माध्यम से शोशियल मीडिया में पोस्ट डालकर इस भूमि का संचालन वन विभाग को स्वयं करने सहित आम जन को फ्री में सार्वजनिक प्रयोग के लिये आवंटन किया जाना है।इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन इससे जाहिर होता दिख रहा है कि दाल में कुछ काला है जो नगर स्तर से ही होता दिखाई दे रहा है।शायद मन्त्री को इसका संज्ञान नही है ऐसे में आवश्यक है कि पालिका परिषद ओर जनता के लोग मिलकर मन्त्री के संज्ञान में मामला लाकर इसका निस्तारण करवा सकते है।इससे मामले की सत्यता का भी पता चल जाएगा कि किस स्तर पर ये जनता को नाजायज परेशान करने का कुचक्र रचा गया।
आज इस विरोध में मुकेश पाठक, चिंतामणी सेमवाल, सुरेन्द्र भण्डारी, मदन बडोनी, मुकेश चौहान, चिंतामणि सेमवाल हृदय राम सेन मोबाइल गुरु प्रसाद बिजनौर मुकेश पाठक सागर बलूनी सुमित कुड़ियाल, मीना, दर्शनी, मधु सहित भारी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी ओर मातृ शक्ति की उपस्थिति में नारेबाजी कर विरोध में पुतला आग के हवाले किया गया।