September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

NSS का 7 दिवसीय विशेष शिविर आज दिनांक 19 मार्च 2025 से आरंभ किया गया।

1 min read

“NSS का 7 दिवसीय विशेष शिविर MIT ढालवाला ऋषिकेश MIT इकाई द्वारा आज दिनांक 19 मार्च 2025 से आरंभ किया गया। उक्त शिविर, शिविर स्थल कबीर चौरा आश्रम मुनी की रेती गुरुद्वारे के सामने आयोजित किया जा रहा है।,शिविर में प्रथम दिन उद्घाटन के अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका मुनि की रेती श्रीमती नीलम बीजल्वाण , डायरेक्टर प्रतिनिधि M.I.T श्री अनिरुद्ध जुयाल, डॉ गौरव वार्ष्णेय कोऑर्डिनेटर N.S.S.देव सुमन विश्वविद्यालय.आदि समस्त प्रवक्ता शिक्षा विभाग M.I.T. आदि द्वारा किया गया।

एम०आई०टी० ढालवाला, नेशनल सर्विस स्कीम (N.S.S) द्वारा 19/03/2025 को आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिन आज स्वयंसेवीयों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित और जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम मैं सभी वक्ताओं ने देश प्रेम और देश सेवा विषय पर छात्र छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए।कार्यक्रम में देश की संस्कृति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग प्रदर्शन किया गया। सायंकालीन बौद्धिक सत्र में डॉ रितेश जोशी ने nss की जीवन मे उपयोगिता को स्पष्ट किया, साथ ही राजेश सिंह के द्वारा जीवन मे अनुशासन के विषय मे स्वयंसेवियों को प्रेरित किया।
शिविर में MIT ढालवाला NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितेश जोशी एवम मि. राजेश चौधरी,श्रीमती मंजीता रतूड़ी,साथ ही मि. रवि कुमार, मिस शिल्पी कुकरेजा, श्री योगेश लखेरा,श्री आशुतोष बछैती,डॉ पी पी पुरोहित, श्री नीरज चोहान, आदि अन्य प्रवक्ता मौजूद रहे।

Breaking News