September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ग्रामीण क्षेत्रों के 842 लक्ष्य के सापेक्ष 829 पीएम आवासो का कार्य हुआ पूर्ण

1 min read

*सूचना/पौड़ी/19 मार्च, 2025ः* प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद पौड़ी गढ़वाल को 842 का लक्ष्य प्राप्त हुया था। जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 829 आवास पूर्ण हो गये हैं। योजनान्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख तीस हजार रूपये की धनराशि तीन किश्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में हस्तान्तरित की जाती है।
परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 23-24 में 842 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अभी तक 829 प्रधानमंत्री आवासों कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि लाभार्थियों का आवास स्वीकृत होने पर प्रथम किस्त 60 हजार, लेन्टल लेवल का निरीक्षण फोटो ग्राफ आवास सॉफ्ट अपलोड होने के बाद द्वितीय किश्त 40 हजार व आवास पूर्ण होने पर 30 हजार की तृतीय किश्त जारी की जाती है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री घोषणा की धनराशि प्रति लाभार्थी को रसोईघर के उपयोग के लिए 06 हजार की धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती हैं।

Breaking News