September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रेस क्लब मुनि की रेती की बैठक में क्लब कार्यालय सहित स्मारिका प्रकाशन की चर्चा हुयी

1 min read

मुनि की रेती, प्रेस क्लब मुनि की रेती ढालवाला की बैठक में आगामी सदस्यता , प्रेस क्लब कार्यालय सहित अमृत गङ्गा स्मारिका के प्रकाशन विषयक सुझाव ओर त्वरित कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया।प्रेस क्लब की अध्यक्षता सूर्यचन्द्र सिंह चौहान ने की।
पहाड़ी कैफे में आयोजित इस बैठक में आगामी सदस्यता शुल्क 500 रुपये किये जाने , क्लब के कार्यो को सुचारू रूप से गति प्रदान करने के लिए कार्यालय की नितांत आवश्यकता को देखते हुए शासन प्रशासन स्तर से कार्यवाही कर ऋषिकेश की तर्ज पर कार्यालय प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया।इसके लिये वरिष्ठ पत्रकार सुदीप पँचभैय्या को जिम्मेदारी दी गयी कि वो अपने सुविधानुसार टीम का गठन कर शीघ्र इस मामले में ठोस कार्यवाही करे।
बैठक में क्लब की होने वाली स्मारिका प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया और सर्वानुमति से इस बारे में सभी सदस्य स्वचरित लेख, कविता फोटो समेत क्लब के महासचिव को देंगे।स्मारिका को छापने के लिये शासन प्रशासन स्तर पर विज्ञापन का प्रबन्ध आर्थिक दृष्टि से किया जाना अनिवार्य है।सभी सदस्यों से विचार आमंत्रित कर क्लब को सामाजिक स्तर पर अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया जाना है।बैठक का संचालन महासचिव संजय बडोला ने किया। बैठक में सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, संजय बडोला, सुदीप पँचभैय्या, भारत भूषण कुकरेती, नवीन चंद्रा, धनीराम बिंजोला,अरुणाभ रतूड़ी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Breaking News