September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस में महिलाओं का सम्मान कर, होली उत्सव मनाया गया

1 min read

मुनि की रेती , अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद मुनि की रेती-ढालवाला की अध्यक्षा नीलम बिजल्वाण ने भव्यता के साथ चौदह बीघा सब्जी मंडी के समीप रामलीला ग्राउंड में मनाया गया । कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात दीपप्रज्वलित कर पालिका ई ओ अंकिता जोशी माँ सुरकण्डा देव डोली के उपासक अजय बिजल्वाण , सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री चौहान ने गणपति आव्हान के साथ हुई।

इस अवसर पर नीलम बिजल्वाण ने समस्त नगर की सम्मानित जनता का अभिवादन किया ।महिला दिवस पर उनके द्वारा नगर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।नगर में महिलाओं का सम्मान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना उनका संकल्प है।उन्होंने कहा कि जनता का आश्रीवाद जो प्राप्त हुआ है उसके अनुरूप वो अपना शत प्रतिशत जनता की सेवा में अर्पित कर जो नगर हित मे जरूरी है उसको पूर्ण किया जाएगा। उनके माध्यम से स्थानीय बच्चों की सुविधा हेतु डिजिटल लाईब्रेरी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है ।इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने गुलाबी शरारा पर नृत्य कर इस माहौल को खुशनुमा बना दिया। बच्चों के उत्साह को देखकर उन्हें निराश ना करते हुये मंच प्रदान कर गढ़वाली नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए रेशमा शाह एवम विनोद बिजल्वाण ने देणा हुआ खोली का गणेश… के साथ हई।

नीलम बिजल्वाण ने मां सुरकण्डा के उपासक अजय बिजल्वाण का स्वागत सत्कार किया उसके बाद रेशमा शाह ने नगर की प्रथम महिला नीलम बिजल्वाण का स्वागत किया इस अवसर पर शिक्षाविद्द शीला रतूड़ी का सम्मान किया।पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल को शाल ओर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।समाज सेवा का समान चंद्रवीर पोखरियाल, नेट क्वालीफाई हर्षिता , आर्युवेद में गुरु प्रसाद बिजल्वाण की बेटी, उषा रावत, सरस्वती जोशी सहित अनेक महिलाओं को सम्मानित किया है। इस अवसर पर लोकगायक विनोद बिजल्वाण सहित रेशमा शाह ने अपनी सँस्कृति के अनुरूप संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर होली उत्सव को चार चांद लगा दिये।

कार्यक्रम में सावित्री चौधरी, उषा डोभाल, इंदिरा आर्य,, बबिता रमोला, स्वेता पोखरियाल, रेखा पैन्यूली, हिमांशु बिजल्वाण, पुष्पा ध्यानी, ज्योति उनियाल, शान्ति गौड़, घनश्याम , गुरु प्रसाद, रश्मि भण्डारी,मधु रतूड़ी,गजेंद्र सजवाण,रमाबल्लभ भट्ट, नरेंद्र मैठाणी,अजय रमोला,सुरेन्द्र भण्डारी, अनिल राणा,अर्चना डोभाल बिजल्वाण, सचिन रस्तोगी सहित सैकड़ों की सँख्या में स्थानिय जन शामिल रहे।

Breaking News