September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

इंदिरा आर्य ने अन्यर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में उत्तरखण्डी सँस्कृति से शमा बांधा

1 min read

ऋषिकेश, अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव के चौथे दिवस पर कुमाऊँ ओर गढ़वाल के लोक गायक इंदिरा आर्य ने अपनी गायिका से योगाचार्य, योगसाधको ओर आयोजन समिति को नाचने को मज़बूर कर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने गढवाली ओर कुमाऊँ सँस्कृति के एक के बाद एक गीत गाकर योग ,अध्यात्म के साथ उत्तराखण्ड के सामवेद को प्रस्तुत किया।अपनी लोक सँस्कृति से उन्होंने रूबरू कराकर ये देवभूमि क्यो कही जाती है उससे परिचित कराया।इस अवसर पर निगम पर निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा और निगम महाप्रबंधक पर्यटन दयाशंकर सरस्वती ने लोकगायक इंदिरा आर्य की पुष्पहार ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सहायक प्रबन्धक एस पी एस रावत, योगा चार्य विपिन जोशी, सुनील भगत, आशुतोष नेगी, विश्वनाथ बेंजवाल, भागवत पँवार, विक्की डोभाल , भारत भूषण कुकरेती, जोगेंद्र लाल, नरेंद्र राणा, इंद्रमोहन नेगी,ओम प्रकाश भट्ट एवम आयोजन समिति सहित योगसाधको ने लोकगीतों का आनन्द लिया।

Breaking News