अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम सूफी गायिका ज्योति नूरान ने शमा बांधा
1 min read
ऋषिकेश, अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव का भव्य आगाज के प्रथम दिवस पर रात्रि माँ गङ्गा आरती के बाद सूफी गायिका ज्योति नूरान ने सूफी अंदाज में ईश्वर, अल्ला से अपने को जोड़ते हुई आये योगाचार्यो और योग साधको को ईश्वर से जोड़कर गङ्गा तट पर भाव विभोर कर दिया
सफी गायिका ज्योति नूरान अंत अनन्त में विलीन ईश्वर की उपासना ध्यान का समागम कर भक्ति की नव विद्या की गङ्गा श्रोताओं को नाहन करवाने में सफल रही।अपने सूफियाना अंदाज की शुरुवात जय गङ्गे मैय्या ..से शुरुवात कर वाहवाही के साथ पण्डाल में भक्ति धारा बहाने में सफल रही । उन्होंनेअल्हा हूं अल्ला हू …सहित हिंदी, पंजाबी में कई सूफी गाने गाकर वाहवाहीओर तालियां की गड़गड़ाहट के बीच ईश्वर से अंत ओर अंततः जोड़कर साक्षात इबारत के दर्शन करवा दिए।
इस अवसर पर निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने उन्हें योग महोत्सव से सम्बन्धित मोमेंटो देकर सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर टाईम्स ऑफ इंडिया ग्रुप इंवेंट टीम के सदस्य, आशुतोष नेगी, , राहुल बहुगुणा, विनीत चक्रवाल राजेन्द्र ढोंढियाल, विश्वनास्थ बेंजवाल, भारत भूषण कुकरेती, अजय , रविन्द्र नेगी सहित सैकड़ों योगसाधको ने इस सूफियाना का आनन्द प्राप्त किया।समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी रहा।