September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अपर निदेशक, पशुपालन डॉ. बी.एस. जंगपांगी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टिहरी डॉ डीके शर्मा ने डाटा एंट्री ग्राम साबली, विकासखण्ड चंबा में प्रगतिशील पशुपालक नीलम बहुगुणा की डेरी का दौरा किया।

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 24 फरवरी, 2025

 

सोमवार को अपर निदेशक, पशुपालन डॉ. बी.एस. जंगपांगी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टिहरी डॉ डीके शर्मा ने डाटा एंट्री ग्राम साबली, विकासखण्ड चंबा में प्रगतिशील पशुपालक नीलम बहुगुणा की डेरी का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य डेयरी के संचालन और प्रबंधन का निरीक्षण करना और पशुपालन के किसानों को आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है।

 

अपर निदेशक ने डेयरी मालिक नीलम बहुगुणा एवं डेरी किसानों से उनकी समस्याओं और सुझावों को सुनते हुए पशुओं के स्वास्थ्य, सुविधाओं, स्वच्छता तथा पशुपालन के क्षेत्र में विकास और विस्तार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पशुधन रखने, पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने और डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

इस अवसर पर डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. अभिषेक पैन्यूली, पशु चिकित्साधिकारी, आशुतोष उनियाल, विजेंद्र थपलियाल, राकेश रावत पशुधन प्रसार अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

Breaking News