बीच कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड का दबदबा
1 min read
– महिला और पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन
– आठ राज्यों की टीमें कर रहे हैं प्रतिभाग
ऋषिकेश। 9 फरवरी 2025
38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी जिले के शिवपुरी में गंगा नदी के तट पर आयोजित बीच कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन 8 राज्यों की टीमों ने प्रदर्शन किया। उत्तराखंड की महिला और पुरुष वर्ग की टीम ने जीत हासिल की।
बीच कबड्डी मुकाबले के पहले दिन पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और कर्नाटक के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने 49 और कर्नाटक की टीम ने 25 अंक बनाए। यह मुकाबला उत्तराखंड की टीम ने जीता।
दूसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के मध्य हुआ। इसमें हिमाचल प्रदेश के टीम ने 33 और आंध्र प्रदेश की टीम ने 43 अंक बनाए। यह मुकाबला आंध्र प्रदेश की टीम ने जीता।
तीसरा मुकाबला महाराष्ट्र और राजस्थान के मध्य हुआ।
महाराष्ट्र की टीम ने 43 और राजस्थान की टीम ने 47 अंक बनाए। यह मुकाबला राजस्थान ने जीता।
चौथा मुकाबला हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें हरियाणा की टीम ने 51 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 27 अंक बनाए। यह मुकाबला हरियाणा की टीम ने जीता।
वहीं महिला वर्ग में पहला मुकाबला उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मध्य हुआ जिसमें उत्तराखंड की टीम ने 46 और छत्तीसगढ़ की टीम है 44 अंक बनाए। यह मुकाबला उत्तराखंड की टीम ने जीता।
दूसरा मुकाबला दिल्ली और कर्नाटक के मध्य हुआ जिसमें दिल्ली की टीम ने 73 और कर्नाटक की टीम ने 16 अंक बनाए। यह मुकाबला दिल्ली की टीम ने जीता।
तीसरा मुकाबला महाराष्ट्र और हरियाणा के मध्य हुआ।
जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने 30 और हरियाणा की टीम ने 51 अंक बनाए। यह मुकाबला हरियाणा की टीम ने जीता।
चौथा मुकाबला हिमाचल और उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम ने 37 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 53 अंक बनाए यह मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम ने जीता।
वहीं बीच कबड्डी महिला टीम की कप्तान पूजा मेहरा ने बताया कि उनका लक्ष्य जीत हासिल कर मेडल पाना है। मेडल पाने के लिए पूरी टीम ने संघर्ष किया है।
वहीं बीच कबड्डी के कप्तान रविंद्र सिंह ने बताया कि 2 साल पहले हमारी टीम ने कांस्य पदक जीता था अब स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य है।
—–
इनसेट
आज सोमवार को इन टीमों के मध्य मुकाबला होगा
—
महिला टीम
उत्तर प्रदेश– कर्नाटक
महाराष्ट्र –उत्तराखंड
हिमाचल– प्रदेश दिल्ली
हरियाणा– छत्तीसगढ़
—–
पुरुष वर्ग
हरियाणा– आंध्र प्रदेश
महाराष्ट्र– उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश– हिमाचल
राजस्थान–कर्नाटक
—–
–