छठवें दिन 9 ग्रहों का पूजन सहित शनि चालीस का पाठ सम्पन्न
1 min read
ऋषि, साईं वार्षिकोत्सव25 वे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में छठवें दिन दुजियावाला में स्थित शनि मंदिर में 9 राशियों का पूजन कर जगत कल्याण की शांति की प्रार्थना कर शनि चालीसा का पाठ किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में साईं मंदिर के मुख्य यजमान अभिनव शर्मा, शंशाक शर्मा,आदित्य शर्मा, संतोषी देवी, विश्वनाथा सुयाल, पीहू शर्मा, रामकिशोर सुयाल, आकाश सुयाल, मधु गुप्ता सहित अन्य कई जन शामिल थे। इस अवसर पर सभी आगंतुक भक्तों ने अपने परिवार के 9 चिन्हों की शांति प्रार्थना में भाग लिया। साईं मंदिर के प्रवचनकर्ता अभिनव ओर शंशाक शर्मा ने जानकारी दी है कि कल के जन्म दिन साईं बाबा की शोभा पालकी यात्रा ने शोभा यात्रा निकाली थी जिसमें वे सभी साईं भक्तों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हैं। आज पूजा घरों में अन्य धार्मिक कार्य मुख्य पुजारी श्रीश शर्मा की दृष्टि में अन्य विधान पंडितों ने पुजारी की।