वार्षिकोत्सव के चौथे दिवस पर गणपति पूजन सहित सद्गुरू साँई सच्चरित्र का परायण
1 min read
ऋषिकेश, साँई मन्दिर डाँडी के 25 वे प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में आज गणपति आव्हान, माँ महालक्ष्मी, महासरस्वती ओर माँ महागौरी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक ओर पूजन का कार्यक्रम करने के बाद सद्गुरु साँई नाथ सच्चरित्र का परायण भक्तों ने संगीतमय तरीके से किया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य यजमान साँई धाम के अभिनव शर्मा , शंशाक शर्मा, अदिति शर्मा, पीहू शर्मा, सन्तोषी देवी, रामकिशोर सुयाल, आकाश सुयाल, सरिता शर्मा, मधु गुप्ता मुख्य पुजारी आचार्य सतीश शर्मा की मौजूदगी मे विघ्नहर्ता भगवान गणेश, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती ओर हिमालय की पुत्री माँ गौरा देवी का पूजन अर्चन किया गया उसके बाद गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा :गुरु साक्षत परम् ब्रह्म तस्मे श्री गुरुवे नमः को आधार स्तम्भ मानकर साँई रचित साँई सच्चरित्र का परायण सम्पन्न हुआ।आज गुरुवार का दिन होने से साँई मन्दिर में क्षरद्दालुओ की भारी भीड़ होने के कारण सभी ने साँई सच्चरित्र पारायण में हिस्सा लेकर अपनी पुष्पांजजली ओर भवांज्जली अर्पित की। इस अवसर पर आए भक्तों को बाबा की उद्दी ओर प्रसाद भेंट किया गया और उन्हें 9 फरवरी को बाबा की भव्य शोभा यात्रा पालकी पर शामिल होने का निवेदन किया गया। कल शुक्रवार का दिन होने के कारण पांचवे दिन माँ लक्ष्मी पूजन सहित सिध्दि दात्री महाभिषेक कार्यक्रम पूरे विधि विधान से सम्पन्न किया जाना है।इस सामुहिक कार्यक्रम में जो भी भक्त जन शामिल होना चाहते है अथवा सेवा देना चाहते है उनका हर पल दिल से स्वागत है वो यँहा के मुख्य पुजारी आचार्य सतीश शर्मा सहित संचालक अभिनव ओर शंशाक शर्मा से मिलकर अपनी सहायता प्रदान कर सकते है।
इस भव्य दिव्य कार्यक्रम में साँई भक्त सलोनी,अर्चना पूर्वाल, मिस्टर राजा,सुमति भट्ट, शुभांक शर्मा,एडवोकेट शिवम कक्कड़ सहित अनेक जनो ने अपनी हाजरी बाबा को समर्पित की।