माँ सुरकण्डा के दरबार मे पालिका परिषद अध्यक्ष ने नगर वासियों के कल्याण की कामना की
1 min read
मुनि की रेती, नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्षा अपने शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व माँ सुरकण्डा दरबार सहित माँ माँ भुवनेश्वरी नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर की 40 वे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेकर नगर की जनता के कल्याण ओर रक्षा की प्रार्थना कर जनहित के कार्यो में शक्ति प्रदान करने का आश्रीवाद प्राप्त किया।
आज फरवरी माह के प्रथम माँ सुरकण्डा देव डोली कार्यक्रम में आश्रीवाद प्राप्त करने के लिये माता के उपासक आचार्य अजय बिजल्वाण से मुलाकात कर नगर के विकास कार्यों में शक्ति प्रदान करने सहित नगर की आम जनता के रक्षार्थ की कामना की।इस अवसर ओर उन्होंने माता की फूल, पुष्प, मिष्ठान ओर अंग वस्त्र भेंट कर नगर के कल्याण का मनोरथ पूर्ण करने की प्रार्थना की जो माता ने स्वीकार कर सदैव जनकल्याण हेतु उनके साथ रहने का वादा किया है।इसके बाद नीलम बिजल्वाण ढालवाला भुवनेश्वरी नीलकंठेश्वर महादेव के 40 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्र्म में शामिल होकर उन्होंने दर्शन पूजा कर आश्रीवाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर एक मुलाकात में उन्होंने कहा कि अपने किये वादे के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह के बाद वो घोषण पत्र के अनुरूप कार्य कर जनता के विकास से सीधे जुड़ने का कार्य करेंगी।साथ ही वो निज हित के बजाय जनहित के कार्यो को बेहत्तर स्वरूप में करने के लिये दिन रात जनता से रूबरू होती रहेगी। नीलम ने कहा कि आर्थिक संसाधन बढ़ाने से ही हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकते है।हर पहलू का अध्ययन करने के बाद ही समस्याओं का निदान प्राथमिकता के साथ हल की जाएंगी ।नीलम बिजल्वाण ने सभी को बसन्तपंचमी की शुभकामनाये अर्पित की।