4 मई को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आमजन के लिये खुले जायेंगे।
1 min read
मुनि की रेती, चारधाम यात्रा के लिये इस बार 4 मई 2025 को प्रातः 6 बजे आमभक्तो हेतु श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 6 माह के लिये दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे।इस बारे में टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर में योग्य आचार्य ओर विद्धान मण्डली ने ज्योतिष गणना के बाद शुभ दिन पर अपनी मोहर लगा दी है। इसके अलावा यमनोत्री ओर गंगोत्री 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को खुलना तय है।बाबा केदारधाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि पर्व पर भगवान ओंकारेश्वर उखीमठ में घोषित होनी है। भगवान बद्रीविशाल के मंदिर की तिथि घोषित होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में हर्ष की लहर देखी जा रही है।