माँ भवनेश्वरी नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के40 वे स्थापना उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
1 min read
ढालवाला, माँ भुवनेश्वरी नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर की 40वे स्थापना दिवस पर मन्दिर में वैदिक परंपरा के अनुसार अभिषेक, पूजा और मंत्रोच्चार के साथ मन्दिर गृह में स्थापित भगवान श्री गणेश, माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी सहित जगत जननी माँ भवनेश्वरी सहित भगवान नीलकण्ठ महादेव का पूजन कार्यक्रम और हवन पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मन्दिर के संस्थापक हजारी प्रसाद कपटियाल ने अपने मन्दिर परिवार के सदस्यों के साथ आचार्य गणों की सहमति से वैदिक परंपरा और मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के 40 वे साल पर धूमधाम से पूजा अर्चना कर सबके कल्याण और रक्षा की कामना की।उन्होंने कहा कि धर्म का कार्य परस्पर जोड़ना है और सबका विकास हो, सब स्वस्थ्य निरोग रहे इसके लिये हम अपने सामर्थ्य के अनुसार सामाजिक क्षेत्र में अपनी भूमिका जो गिलहरी के रूप में है उसको दर्ज करने का प्रयास करते है।हमारा सनातन धर्म बहुत व्यापक है जो वनस्पति, जीवजन्तु, हिंसक पशु सहित मानव और विश्व कल्याण की बात करता है।इस विराट कल्प वृक्ष के दर्शन हमे पुराण, उपनिषद, ग्रंथ ओर दर्शन उपरांत यंत्र तंत्र सर्वत्र मिल सकते है।
उन्होंने कहा कि आप इस वर्तमान दौर में अपने समय का कुछ क्षण ईश्वर की भक्ति में जरूर दे और अपनी आय का 10 प्रतिशत दान, पुण्य कार्य मे अवश्य लगाकर अपने मन के मंदिर में ईश्वर को पा सकते है और स्वयं आनन्द का अनुभव कर सकते है।सभी आगन्तुक अथितियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आज बसन्त पँचमी उत्सव भी है।सभी को इस अवसर पर मन्दिर परिवार की तरफ से बधाई देता हूँ।
आज हुये अभिषेक, कांकड़ आरती सहित वैदिक पूजा हवन में कांता कपटियाल, विजय, अजय, निशा , ममता दीपक, गिरीश, विनोद, सिद्धार्थ कपटियाल , भावना बहुगुणा परिवार सहित अन्य भक्तगणों ने यज्ञ अनुष्ठान मे भाग लिया।इस अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन मन्दिर परिवार की ओर से किया गया।