September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड और एसएससीबी की टीम फाइनल में पहुंची व महिला वर्ग में हरियाणा और केरल की टीम फाइनल में

1 min read

 

. शिवपुरी में आयोजित हो रही बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता

ऋषिकेश। 30 जनवरी 2025

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी जिले के शिवपुरी में गंगा नदी के तट पर आयोजित बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में उत्तराखंड, एसएससीबी (स्पोर्ट्स सर्विसेज कंट्रोल बोर्ड ) और महिला वर्ग में हरियाणा और केरल की टीम ने फाइनल के लिए जगह बनाई । आज शुक्रवार को फाइनल मैचों के साथ ही मेडल सेरेमनी का आयोजन होगा।

सेमीफाइनल प्रतियोगिता का पहला मैच महिला वर्ग में हरियाणा और छत्तीसगढ़ के मध्य हुआ। जिसमें पहले हाफ मुकाबले में हरियाणा की टीम ने 26 और छत्तीसगढ़ की टीम ने 19 अंक प्राप्त किये। दूसरे हाफ मुकाबले में हरियाणा की टीम ने 24 और छत्तीसगढ़ के टीम ने 14 अंक प्राप्त किये। इस मुकाबले में हरियाणा की टीम विजयी रही। टीम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हरियाणा की प्राची ने किया। दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में केरल और असम की टीम के मध्य हुआ। पहले हाफ मुकाबले में केरल की टीम ने 21 और असम की टीम ने 10 अंक बनाए। दूसरे हाथ मुकाबले में केरल की टीम ने 15 और असम की टीम ने 16 अंक प्राप्त किये। यह मुकाबला केरल की टीम ने जीता। टीम में केरल की अस्वती रविंद्रा ने अच्छा प्रदर्शन किया

तीसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में एसएससीबी और उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ। पहले हाफ मुकाबले में एसएससी की टीम ने 15 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 अंक प्राप्त किये। दूसरे मुकाबले में एसएससीबी की टीम ने 21 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 16 अंक प्राप्त किये। टीम में दीपक अहलावत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

 

चौथा मुकाबला पुरुष वर्ग में राजस्थान और उत्तराखंड के मध्य हुआ। पहले हाफ मुकाबले में राजस्थान ने 21 और उत्तराखंड ने 24 अंक प्राप्त किये। दूसरे हाफ मुकाबले में राजस्थान ने 10 और उत्तराखंड ने 19 अंक प्राप्त किये। यह मुकाबला उत्तराखंड के नाम रहा। भूपेंद्र सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया।

 

कांस्य पदक के लिए मुकाबला महिला वर्ग में असम और छत्तीसगढ़ के मध्य हुआ। पहले हाफ मुकाबले में असम की टीम ने 10 और छत्तीसगढ़ की टीम ने 15 अंक बनाए। दूसरे हाफ मुकाबले में असम की टीम ने 14 और छत्तीसगढ़ की टीम ने 16 अंक बनाए।

यह मुकाबला छत्तीसगढ़ के नाम रहा। इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ की भाविका ने अच्छा प्रदर्शन किया।

 

कांस्य पदक के लिए पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मध्य मुकाबला हुआ। पहले हाफ मुकाबले में राजस्थान ने 26 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 18 अंक बनाए। दूसरे हाफ मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 15 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 22 अंक बनाए। यह मुकाबला उत्तर प्रदेश के नाम रहा । टीम में रोहिताश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

——–

इनसेट

आज होगा बीच हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल

– आज शुक्रवार को बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा।पहला मुकाबला पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और एसएससीबी के मध्य होगा। महिला वर्ग में यह मुकाबला हरियाणा और केरल की टीम के मध्य होगा। बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता के निदेशक जसवीर सिंह बिछला ने बताया कि शुक्रवार को फाइनल मैचों के साथ ही मेडल सेरिमनी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी दीपक रावत, ऋतु जैन, सुधीर भारद्वाज, सनत कुमार, वाहिद अहमद, हेमंत भारती विभव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Breaking News