दूसरे दिन बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
1 min read
– महिला और पुरुष वर्ग की चार-चार टीमों ने किया प्रतिभाग
– खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
ऋषिकेश। 28 जनवरी 2025
38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत शिवपुरी (टिहरी गढ़वाल) में आयोजित बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता के तहत अलग-अलग राज्यों के टीमों के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें महिला और पुरुष वर्ग चार-चार टीमों ने प्रतिभाग किया। कुल आठ मुकाबले हुए।
बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मुकाबला गोवा और पश्चिम बंगाल की महिला वर्ग की टीम के मध्य हुआ। जिसमें पहले हाफ मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने 17 और गोवा ने तीन अंक प्राप्त किये, दूसरे हाफ मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने 14 और गोवा ने 9 अंक प्राप्त किये। इस मुकाबले में पश्चिम बंगाल के टीम विजेता रही। सबसे अच्छा प्रदर्शन पश्चिम बंगाल की अनीशा परवी किया।
दूसरा मुकाबला उत्तराखंड और असम की महिला वर्ग की टीम के मध्य हुआ। जिसमें पहले हाफ मुकाबले में असम की टीम को 11 अंक और उत्तराखंड की टीम को 8 अंक प्राप्त हुए। दूसरे मुकाबले में असम की टीम ने 16 अंक और उत्तराखंड की टीम ने 6 अंक प्राप्त किये। इस मुकाबले में असम की टीम विजेता रही। सबसे अच्छा प्रदर्शन असम की तारली ने किया।
तीसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में गोवा और आंध्र प्रदेश के मध्य हुआ। जिसमें पहले हाफ में गोवा की टीम ने 10 और आंध्र प्रदेश की टीम ने 13 अंक प्राप्त किये। दूसरे हाफ में गोवा ने 18 और आंध्र प्रदेश में 19 अंक प्राप्त किये। इस मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम विजेता रही। सबसे अच्छा प्रदर्शन आंध्र प्रदेश के एसके अमीर ने किया।
चौथा मुकाबला पुरुष वर्ग में झारखंड और उत्तराखंड के मध्य हुआ। मुकाबले में पहले हाफ में झारखंड की टीम ने 13 और उत्तराखंड की टीम ने 22 अंक प्राप्त किये। दूसरे हाफ मुकाबले में झारखंड की टीम ने 8 और उत्तराखंड की टीम ने 16 अंक प्राप्त किये। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के नाम रही। सबसे अच्छा प्रदर्शन उत्तराखंड के दिनेश कुमार ने किया।
पांचवा मुकाबला महिला वर्ग में केरल और छत्तीसगढ़ के मध्य हुआ इस मुकाबले में पहले हाफ मुकाबले में केरल में आठ अंक और छत्तीसगढ़ में 17 अंक प्राप्त किये। दूसरे हाफ में केरल ने 14 और छत्तीसगढ़ में 8 अंक प्राप्त किये। यह मुकाबला केरल की टीम ने जीता। सबसे अच्छा प्रदर्शन केरल की अल्फांजा बीजू ने किया।
छटवां मुकाबला महिला वर्ग में हरियाणा और महाराष्ट्र के मध्य हुआ। यह मुकाबला हरियाणा के नाम रहा। पहले हाफ मुकाबले में महाराष्ट्र को 13 अंक और हरियाणा को 26 अंक प्राप्त हुए। दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र ने 9 अंक और हरियाणा की टीम ने 22 अंक प्राप्त किये। टीम में हरियाणा की प्राची ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
सातवां मुकाबला उत्तर प्रदेश और राजस्थान की पुरुष वर्ग की टीम के मध्य हुआ। मुकाबला के पहले हाफ में राजस्थान की टीम को 23 और उत्तर प्रदेश की टीम को 16 अंक प्राप्त हुए। दूसरे मुकाबले में राजस्थान की टीम को 19 और उत्तर प्रदेश की टीम को 12 अंक प्राप्त हुए। यह मुकाबला राजस्थान की टीम ने जीता। टीम में सबसे अच्छा प्रदर्शन राजस्थान के विक्रम ने किया।
आठवां मुकाबला पुरुष वर्ग में एसएससीबी( सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) और तेलंगाना के मध्य हुआ। यह मुकाबला एसएससीबी ने जीता। मुकाबला के पहले हाफ में तेलंगाना को पांच अंक और एसएससी को 20 अंक मिले। दूसरे हाफ में तेलंगाना को 8 और एसएससीबी को 21 अंक मिले।
सबसे अच्छा प्रदर्शन एसएससीबी के दीपक अहलावत ने किया।
इस अवसर पर सुनील भारद्वाज, अर्जुन प्रसाद, हितिक, शहजाद, विश्वनाथ राजपूत, सनत कुमार आदि उपस्थित रहे।
——–