September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

साहसिक खेलों के रोमांच का साक्षी बनेगा फुलचट्टी, तैयारियां तेज

1 min read

राष्ट्रीय खेलों में कयाकिंग प्रतियोगिता की मैजबानी करेगा पौड़ी गढ़वाल जिला*

 

*जिलाधिकारी ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण*

 

*सूचना/पौड़ी/27 जनवरी, 2025:* 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जनपद गढ़वाल के तहसील यमकेश्वर क्षेत्र स्थित फूलचट्टी में 02 से 06 फरवरी तक आयोजित होने वाली कयाकिंग प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चार दिन के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने बैठक में उप जिलाधिकारी यमकेश्वर को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने सभी तैयारियों को लेकर एक कंट्रोल रूम स्थापित करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग को प्रतिदिन कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था व ट्रैफिक प्लान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने राफ्टिंग एसोसिएशन यमकेश्वर व मुनिकीरेती के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को टीएचडीसी टिहरी और जीवीके श्रीनगर को फुलचट्टी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान नदी के जलस्तर को नियमित रखने के लिए पत्र भेजने को कहा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल में विद्युत, शौचालय, साउंड व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। वहीं उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थल में चिकित्सकों की टीम तैनात करने को कहा। जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी को सभी तैयारियां पूरी करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग को व्यवस्थित बनाने के निर्देश लोनिवि को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि 02 व 03 फरवरी को कयाकिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल फुलचट्टी पहुंचेंगे। अगले दिन 04 व 05 फरवरी को सलालम कयाकिंग व 06 फरवरी को एक्सट्रीम कयाकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कहा कि यह प्रतियोगिता कार्यक्रम स्थल से 150 मीटर के भीतर आयोजित की जाएगी।

 

बैठक में नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह,जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान, जिला अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, पुलिस अधिकारी अरविंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Breaking News