September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

बिगड़ैल बोल बोलकर चुनाव नही जीते जाते, दिल जीते:नीलम बिजल्वाण

1 min read

 

मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव मुनि की रेती-ढालवाला में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने कहा कि घटिया बिगड़ैल बोल से चुनाव नही जीते जा सकते है उसके लिए मतदाताओं का दिल जीतना जरूरी है जो उन्होंने अपना बखूबी धर्म निभाया है। विकास के नाम पर आप आज पैरोकार बनकर आये है सच्चाई सामने है की सड़कों की हालत कैसी है जिसको आज प्रत्क्षय देखा और समझा जा सकता है।फिर किस विकास की बात करे सब धीरे धीरे सामने आयेगा।
श्रीमती बिजल्वाण ने कहा कि उनका परिवार पूर्व से राजनीति का हिस्सा रहा है और इसको बखूबी वो भी समझती है।उन्होंने कहा कि कुछ आज केवल महिला सीट होने पर चुनाव मैदान में आई है वो पिछले काफी वर्षो से जनता के बीच मे है। मुझे अपनी संस्कृति और सभ्यता पर गर्व है अपनी पहचान अरसे, रोट ओर उड़द दाल के पकोड़े हमने मिष्ठान के रूप में अपने जानने वालों को बांटने का कार्य किया है तो इसमें बुराई कँहा है और उसका निकाय चुनाव से क्या लेना देना है।ऐसे लोग क्या सन्देश देना चाहते है।चुनाव तो विचारों की लड़ाई है और बिना किसी बुराई के कोई भी मैदान में आ सकता है फिर ऐसे में उत्तराखण्ड का मूल जन चुनाव में है तो उसमें बुराई नही देखनी चाहिये विदेश से आया व्यक्ति इसका निरपवाद हो सकता है।
उन्होंने कहा कि विकास की बात करने वाले पिछले कई वर्षों से निकाय में जमे हुये है और विकास का पैमाना जनता समझती है।ना सड़के दुरस्त है, ना पीने का पानी, ना बिजली की आपूर्ति, ना पुस्तकालय, ना उच्च शिक्षा और मूल भूत समस्याओं का व्यापक अभाव बना है ।उन्होंने कहा कि जँहा भी सामाजिक रूप से जरूरत दिखी वँहा उन्होंने सहायता की है जिससे कुछ लोगो मे निराशा बनी है ।श्रीमती बिजल्वाण ने कहा कि चुनाव तो आते जाते रहेंगे किन्तु वो अपने कर्त्तव्य मार्ग से विचलित नही होंगे और जरूरत मंद की हर हाल में मदद करते रहेंगे।ये नगर अपना है मेरा ननिहाल है और यही हमारा परिवार निवास ओर व्यवसाय करता है।मुझे कोई फर्क नही पड़ता है कि चुनाव लड़ने वाला क्या कहता है जनता है कि सब जानती है।जिनके कहने ओर समर्थन से ही वह चुनाव मैदान में है।

Breaking News