अरसे, रोट बांटने की लड़ाई निकाय चुनाव में क्यो, पूछती है जनता
1 min read
मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव 2025 के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वही प्रचार प्रसार ओर मुद्दों को छोड़कर ये लड़ाई अरसे, रोट बाँटने में आ गयी है।जबकि हर कोई अपनी जीत के प्रति आशावान दिख रहा है।परन्तु सत्य ये है कि सर्मथक तो सड़को में अपने प्रत्याशी के जीत के लिए उतर चुका है लेकिन मतदाता कुछ भी नही बोल रहे है।सड़को में बस, कमल , हाथ और केतली का बोलबाला जरूर दिख रहा है।
निर्दलीय प्रत्याशी बनाम राष्ट्रीय दल की लड़ाई खुलकर सड़को में दिखाई देनी शुरू हो गयी है परन्तु सत्य ये भी है कि नगर चुनाव को लेकर नीलम पिछले कई समय से जनता के बीच है और इसमें कोई शक नही है कि वो दिवाली में अरसे , रोट ओर होली में गुजिया अपनी संस्कृति के पहचान क़े बीच बँटवाती रही है जिसका चुनाव से कोई भी लेना देना नही है।चुनाव आचार संहिता ओर निष्ठा के साथ अनुशासन के बीच नगर के विकास का मेप लेकर वह मुद्दों के साथ जनता के बीच मे है। रहा सवाल भाजपा की बीना जोशी और निर्मला उनियाल भी काफी लंबे समय से जनता के बीच सामाजिक क्षेत्र में कार्य करती रही है जिनमे निर्मला उनियाल जिला पँचायत सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल पूर्व में जनता को समर्पित कर गयी है।चुनाव में धनबल, बाहरी का नारा जनता कोई तूल नही दे रही है । जनता कह रही है विकास खोखले साबित हो रहे है देखना है तो मुनि की रेती से ढालवाला जाने वाले मार्ग की हालत सहित अन्य सड़को की हालत देखी जा सकती है।फिर इनका विकास का पैमाना क्या है??ये खुद तय करे।जनता तो 25 जनवरी को वैलेट बॉक्स के माध्यम से परिणाम दे देगी।