ऋषिलोक रोड़ में अवैध पार्किंग जनता के लिये बन रही मुसीबत
1 min read
मुनि की रेती, नगर में विकास के नाम पर नगर निकाय चुनाव की बयार बह रही है वही दूसरी ओर जनता के लिए मुसीबत बनी ऋषिलोक रोड़ के दोनों तरफ अवैध वाहनों का जमवाड़ा जनता के लिये समस्या बना है। इस सम्बंध में जँहा नगर पालिका परिषद ओर पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
इस रोड़ में जँहा वन विभाग का वन सरक्षंण कार्यालय ओर गढ़वाल मण्डल विकास निगम का पर्यटक आवास गृह स्थित है जँहा देश विदेश के पर्यटक रात्रि विश्रांम हेतु आते जाते रहते है वही सड़क के दोनों किनारों में वाहनों की कतारें अवैध रूप से लगने से निगम के व्यवसाय में असर पड़ा है साथ ही पैदल राहगीर को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ये सब कार्य पुलिस चौकी के समीप हो रहा है और पुलिस प्रशासन को इसका संज्ञान ना हो ये कैसे हो सकता है। पुलिस प्रशासन को इसका त्वरित संज्ञान लेकर अवैध अनाधिकृत पार्किंग पर कार्यवाही के स्थानीय जनता को सुविधा उपलब्ध करा कर रोड़ पर खड़े वाहनों पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिये।