September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सुराज सेवा दल के अध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला

1 min read

 

हरिद्वार  :  सिडकुल स्थित गार्डेनिया होटल मैं एक शादी समारोह मैं सम्मिलित होने आए, सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी पर हरिद्वार के कुछ नामजद लोगों ने किया जानलेवा हमला किया जिसकी रिपोर्ट सिडकुल थाना में दर्ज करा दी जा चुकी है  l

अध्यक्ष पर हुए हमले की सुराज सेवादल महासचिव राजेंद्र पंत व सुराज सेवा दल के सदस्यों ने घोर निंदा की है और हमला करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है l
, सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रमों के तहत हुई कार्रवाई की रंजिश के चलते किया गया हमला, हमलावरों ने जान से मारने की दी धमकी, शादी समारोह से जैसे-तैसे जान बचाकर रात्रि में निकले जोशी आज 5 मार्च 2022 को सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया, तीन नामजद ईशान भाटिया, अंकुश भाटिया, अंकित चावला, हाल निवासी सत्यम विहार भूपतवाला सहित 30 से 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है l
सिडकुल हरिद्वार को दी गई तहरीर में स्वराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहां है कि
इन तीनों लोगों ने षड्यंत्र के तहत पहले तो गार्डिनिया होटल के अंदर मुझे धमकाया फिर बाहर 30-35 अज्ञात लोंगो को बुला कर मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया और कोने की तरफ घेरा बनाकर मुझ पर तमंचे से फायर झोंक दिया किंतु उक्त फायर मिस हो गया और मैं बच गया फिर गाली गलौज कर हाथापाई कर दी और कहने लगे हम तुझे जान से मरवा देंगे फिर वहां पर चेतक आई और उनके सामने भी घटनाक्रम जारी रहा तथा चीता पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ
पुलिस को दी गई तहरीर में सुराज सेवा दल के अध्यक्ष ने  आरोप लगाया कि उपरोक्त मामले को लेकर मैं अत्यंत भयभीत हूं, क्योंकि जिन्होंने मुझ पर जानलेवा हमले की कोशिश की है  काफी बड़े अधिकारी ,नेता व बदमाशों से जान पहचान होने के कारण  गलत फायदा  उठा सकते हैं l

ज्ञात रहे सुराज सेवादल के भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत सत्यम विहार भूपतवाला में होटल सवेरा और रॉयल हेरिटेज के अवैध निर्माण को रोकने हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार व सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का घेराव भी किया और यह लोग होटलों में अवैध कारोबार भी चलाते हैं और सचिव व जिला अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करने से इनका अवैध कारोबार भी प्रभावित होता है यह लोग भाजपा की आड़ लेकर पिछली बार चुनाव के दौरान अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ भी हुआ था l

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News