September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

चक जोगीवाला माफी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

1 min read

 

 

रायवाला 28 अगस्त 2024 ।

 

चक जोगीवाला माफी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों द्वारा लायी गयी 27 शिकायतों को सुना, जिनमें 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। शेष शिकायतों को सम्बंधित विभागों को निस्तारित करने को कहा। साथ ही 15 दिन के भीतर आख्या भी प्रस्तुत करने को कहा। डॉ अग्रवाल ने शिविर में सूचना के बावजूद विलंब से पहुंचने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही मौके पर पटवारी विपिन आर्य को लापरवाही व जनता के फोन ना उठाने की शिकायत पर स्थानांतरण के भी निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने शिविर में लगी प्रदर्शनी और स्टॉल का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को दी।

 

बुधवार को पंचायत घर में आयोजित शिविर का शुभारंभ मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री से पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए गए।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए ऐसा सख्त नकल विरोधी कानून तैयार किया है, जो पूरे देश के लिए नजीर पेश करेगा। महिलाओं को सरकारी नोकरियों में क्षेतिज आरक्षण देने का विधेयक हमारी सरकार ने दिया है।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऐसी तमाम ऐतिहासिक चाहे धर्मांतरण काम हो, यूनिफॉर्म सिविल कोड, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बागवानी, औद्योगिक विकास, भ्रष्टाचार पर प्रहार, चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में भौतिक ढांचे और परिवहन सुविधाओं के विस्तार, पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना, इको सिस्टम सेवाएं, चारधाम ऑल वेदर सड़क योजना, भारत माला व पर्वत माला योजनायें तथा हवाई अड्डों का विकास आवागमन को आसान बनाने का कार्य जैसे फैसले हमारी सरकार ने एक साल के भीतर लिए हैं।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने नशा आपूर्ति की श्रृंखला तोड़ने के लिए धामी सरकार ने पुलिस विभाग को और मजबूत बनाने तथा आबकारी व नशा नियंत्रक विभाग के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। हमारी सरकार प्रदेश में दो सरकारी नशामुक्ति केंद्र बनाने जा रही है, जिसमें एक रायवाला में खुलेगा।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य कर रही है।

 

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, अनीता राणा, सरदार बलविंदर सिंह, अमर खत्री, शैलेंद्र रांगढ़, तहसीलदार सुशीला, प्रधान सागर गिरी, हरीश पैन्यूली, खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, नोडल अधिकारी बीएस मनराल आदि उपस्थित रहे।

——————-

अवैध शराब और चोरी की घटना का मंत्री ने लिया संज्ञान

रायवाला । डॉ अग्रवाल के समक्ष स्थानीय लोगों ने अवैध शराब तस्करी तथा दिनों दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं की जानकारी दी। इस पर डॉक्टर अग्रवाल ने मौके से ही दूरभाष पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला से वार्ता की और अवैध शराब तस्करी के लिए कड़े निर्देश दिए। जिस पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला ने एक हफ्ते का समय अवैध शराब तस्करी व चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए मांगा।

You may have missed

Breaking News