September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

देश में महिलाओं की सुरक्षा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देवभूमि मां गंगा स्वयं सेवी संस्था* और राम तपस्थली द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया

1 min read

देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देवभूमि मां गंगा स्वयं सेवी संस्था* की संस्थापक अध्यक्ष रीना उनियाल और राम तपस्थली के महामंडलेश्वर दयाराम दास  के नेतृत्व में संस्था की सभी मात्र शक्तियो व साधु संत ने ढालवाला में एकर्तीत हुए होकर आक्रोश रैली ढालवाला से गोरा देवी चौक तक निकालकर नाराजगी जताई l

इस रैली में मातृशक्तियों व साधु संत के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया और यह संदेश दिया सरकार को की हर बहू बेटी की सुरक्षा हर कीमत में होनी चाहिए उनके ऊपर कोई अत्याचार जुल्म नही सहा जायेगा l लोगों को यह संदेश रैली के माध्यम से दिया l

रैलि में मां सुरकंडा देवडोली उपासक अजय बिज़लवान, रवि शास्त्री जी, आलोक गिरी जी महाराज, कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल, घनश्याम जी, सुमन गुवाड़ी, सत्य ध्यानी, अनिता डबराल, ममता नेगी, नीलम बिजलवान, ज्योति उनियाल, आदि मौजूद रहे l

You may have missed

Breaking News