तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा श्री राम गो धाम सेवा समिति के संस्थापक जगदीश प्रसाद भट्ट को बाबा केदार का स्मृति चिन्ह एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया
1 min read
आज रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा श्री राम गो धाम सेवा समिति के संस्थापक जगदीश प्रसाद भट्ट को गौ सेवा के लिए समिति द्वारा शाल पुष्पहार ,बाबा केदार का स्मृति चिन्ह एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया
महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि जगदीश प्रसाद भट्ट द्वारा निराश्रित गायों का उपचार एवं गाय माता की निशुल्क संपूर्ण सेवा करना अपने निवास को ही गौ सेवा के लिए समर्पित कर दिया डेढ़ सौ गायों का आश्रय बना हुआ है जगदीश प्रसाद भट्ट ने युवाओं को गायों के माध्यम से रोजगार भी दे रखे हैं उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारत में गौ माता की यात्राओं के माध्यम से लोगों को जागरुक भी करते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज संस्कार योगशाला के अध्यक्ष नवीन जोशी युवराज संत गोपालाचार्य करुणा शरण आलोक हरि आदि उपस्थित