September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नगर में धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया ,विदेशी साधकों ने भी भाइयों को राखी बांधी

1 min read

वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में स्पेन हंगरी के आए साधकों ने अपने गुरु की आज्ञा अनुसार विगत कई वर्षों से रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाते हुए भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बंधा
इस अवसर पर साधकों ने संकल्प लिया कि वह गंगा पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आएंगे तथा गंगा के आसपास की गंदगी साफ करेंगे बताया कि अगर कोई गंगा को दूषित करता है तो उसे जागरुक कर समझने का काम करेंगे रक्षाबंधन पर स्पेन के साधकों ने आश्रम में छायादार पौधा रोपण किया इस मौके पर भैरवी चैतन्य आरती चैतन्य ने तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज की कलाई में राखी बांधी उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करी
गंगा वाटिका योगालय आश्रम में स्पेन के साधकों ने आश्रम में भाई बहनों को आपस में रक्षा सूत्र बांधकर जनमानस को संदेश देने का काम किया रक्षा सूत्र बांधने पर साधकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर साधु को ने गंगा को शुद्ध रखने एवं पर्यावरण की रक्षा करने का भी संकल्प लिया

You may have missed

Breaking News