78 वे स्वतंत्रता दिवस पर शहीद स्मारक दुजियावाला में ध्वजारोहण सहित रंगारंग कार्यक्रम डाँडी, मनोकामना मंदिर साँई ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया
1 min read
78 वे स्वतंत्रता दिवस पर शहीद स्मारक दुजियावाला में ध्वजारोहण सहित रंगारंग कार्यक्रम डाँडी, मनोकामना मंदिर साँई ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रोय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 78 वे वर्ष पर शहीद स्मारक दुजियावाला में ध्वजारोहण कार्यक्रम सहित स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के रंगा रंग प्रस्तुति पेश की।इस अवसर परपूर्व सैनिक संगठन लीग के जोनल अध्यक्ष एच एस मोथारु समेत पूर्व सैनिकों की गौरवशाली उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद बिखेर दिए।
शहीद स्थल पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह मे ट्रस्ट के प्रबन्धक अभिनव शर्मा और सैनिक प्रकोष्ठ के जोनल अध्यक्ष एच एस मोथारु ने सँयुक्त तत्वाधान में ध्वज का आरोहण कर अपनी सलामी दी।इस अवसर पर मोथारु ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि ये आजादी बहुत कुछ खोने के बाद मिली है।हमने अनगिनत वीर बलिदानियों को खोया है जिन्हें आज स्मरण करने का दिन है उन सभी भारत मां के वीर सपूतों को हम नमन, वंदन, अभिन्नदन एवं पुष्पांजलि अर्पित करते है।उन्होंने कहा कि हम सब के बीच मे एक ऐसा वीर सैनिक जो अकस्मात हमसे विदा ले चुका है किंतु देश और अपने जन्म भूमि के प्रति जो स्नेह उनका रहा है उससे अन्य सेनिको के हौसले जीवंत रहे।ऐसी त्याग, संघर्ष और अनुशासित प्रतिमूर्ति नन्द किशोर शर्मा को हम अपनी श्रद्दांज्जली अर्पित कर उन्हें याद करते है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रोपित साँई ट्रस्ट के साथ उनका संघठन सदैव मिलकर उनके संकल्प को आगे बढ़ाने और उनके कार्यो को सामाजिक सरोकारों के लिए आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। वरिष्ठ एडवोकेट लक्ष्मी भट्ट बहुगुणा ने सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाये ओर बधाई अर्पित की।उनके द्वारा ट्रस्ट के पूर्व प्रबन्धक नन्द किशोर शर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके कठिन साधना का वर्णन किया गया।गलत कार्यो को जीवन भर जिन्होंने विरोध कर घुटने नही टेके ऐसे विरले जिन्होंने हार नही मानी शासन प्रशासन से भीड़ गए अपनी विजीलेंस जाँच खुद कराने की सहमति दे दी ।अनेक यातनायें झेली परन्तु समझौता नही किया । ऐसे व्यक्तित्व के धनी शर्मा को आज हम अपनी भावांजलि अर्पित कर उनके संकल्पों को आगे बढ़ाएंगे।अपना सब कुछ समाज को दान कर गए । ट्रस्ट के प्रबन्धक अभिनव शर्मा ने सभी आगन्तुक अथितियों का स्वागत सत्कार कर 78 वे राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं ओर बधाई अर्पित की।उन्होंने कहा कि आप सब की जिम्मेदारी बढ़ी है आप आइये ओर इस ट्रस्ट को अपना सहयोग प्रदान कर सामाजिक उन्नति सहित ट्रस्ट के अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका तय करे। इस अवसर पर शंशाक शर्मा,रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूड़ी, भनियावाला के प्रधान नन्दू ,पूर्व प्रधान महेंद्र भट्ट, विजय भट्ट, पुष्पराज बहुगुणा, अशोक कपरूवान, अनिल कुमार, आचार्य सतीश शर्मा सहित अनेक जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सँयुक्त रूप से सुनील शर्मा और संगीत बहुगुणा ने बारी बारी से किया।इस अवसर पर मन्दिर ट्रस्ट की ओर से श्री मोथारु को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमो ने सभी का मन मोह लिया।