September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

शिवालिक जैव विविधता पार्क भद्रकाली में जनपद टिहरी के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये

1 min read

 

 

*ऋषिकेश 14 अगस्त 2024 ।*

 

शिवालिक जैव विविधता पार्क भद्रकाली में जनपद टिहरी के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये। उन्होंने सभी से अभियान के तहत पौधा रोपित करने का आवाहन किया। इस दौरान तुलसी, आंवला, आम, नीम, नींबू, बेलपत्र, लीची आदि पौधे रोपे।

 

बुधवार को पौधा रोपण कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

 

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रेम दत्त सेमवाल, डीएफओ जीवन मोहन दगड़े, एसडीओ अनिल पैन्यूली, रेंजर विवेक जोशी, देवी दत्त भट्ट, राजेन्द्र थलवाल, राकेश पूरी, अक्षत भट्ट आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News