September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सभी शिक्षक जिम्मेदारी से निभाये अपना कार्य – डॉ. धन सिंह रावत    

1 min read

 

 

*सूचना/पौड़ी/09 अगस्त 2024:*

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे साथ ही 120 नगर निगम के कर्मचारियों  एवं सफाई सेवकों को सम्मानित भी किया  और तहसील प्रशासन कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया ।

मा. मंत्री ने श्रीनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बाटते हुए कहा कि अभी तक 564  सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र दे दिए गये हैं। उनमें से प्रथम चरण में 454 सहायक अध्यापकों को द्वितीय चरण में 76  सहायक अध्यापकों को और तृतीत चरण में आज 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। कहा कि सभी सहायक अध्यापक शुरू मे अपनी 5 साल की दुर्गम की सेवाओं में रहकर दूर-दराज के गांव में रहने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल करने का प्रयास करेंगे, डॉ.  रावत ने कहा कि  शीघ्र ही 3000 बेसिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी, साथ ही 1500 एल. टी टीचरों की नियुक्तियां,  800 लेक्चरर व 600 प्रधानाचार्य के पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके अलावा 1500 सी आर‌ सी , बी आर सी के पद भी भरे जायेंगे ।   कहा कि प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में दो-दो अध्यापक रखे जाएंगे एवं 100 से ज्यादा संख्या वाले स्कूलों में 4 – 4  अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी ।

इस अवसर पर  उन्होंने 120 नगर निगम के कर्मचारी एवं सफाई सेवकों को अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया  और बरसात के मौसम को देखते हुए एक-एक छाते और किट भी दी। साथ ही तहसील प्रशासन के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

 

 

 

You may have missed

Breaking News