नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला, शीशमझाड़ी, राजीवग्राम व तपोवन क्षेत्रान्तर्गत 02.08.2024 तक अवकाश घोषित
1 min readसू.वि./तिहरी/दिनांक 29 जुलाई, 2024
क्षेत्रीय गढ़वाल विकासखंड नरेंद्रनगर के नगर पाली मुनि की रेती, ढालवाला, शीशमझाड़ी, राजीवग्राम व तपोवन क्षेत्रान्तर्गत द्वारा संचालित रा.इ.का./रा.उ.मा.वि./रा.प्रा.वि./रा. उ.प्रा.वि./आंगनवाड़ी/निजी मान्यताप्राप्त विद्यालय एवं सहायता प्राप्त दिनांक 30.07.2024 से 02.08.2024 तक छात्रों को मिले दर्शन कावंड मेले के कारण भारी भीड़ एवं सुरक्षा को दृष्टिगत यात्रा पर जाने की घोषणा की गई है।