देवभूमि डेवलपमेंट सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है :संगीता घसियाल
1 min read
*देवभूमि डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक जोगीवाला देहरादून मे जांच शिविर का आयोजन किया गया*
देवभूमि डेवलपमेंट सोसाइटी ग्राम प्रधान शोभन सिंह कैंतूरा प्रधानाध्यापिका रंजना गोसाई और कैलाश अस्पताल के टीम के प्रभारी अविनाश, किशोर सेमवाल और उनकी टीम के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्देश्य सामान्य जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था ।इसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, ब्लड शुगर, हृदय की जांच, स्त्री रोग विशेषज्ञ ,ब्लड प्रेशर की जांच जैसी सेवाएं उपलब्ध करायी गयी। अध्यक्ष संगीता घसियाल ने इस अवसर पर कहा कि देवभूमि डेवलपमेंट सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है उन्होंने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर समय पर आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सके।
शिविर में उपस्थित लोगों ने इसकी पहल की और सराहना की और देवभूमि डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद दिया ।
इस सफल आयोजन से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने में मदद मिली है। इस कार्यक्रम में चक जोगीवाला के लोगों ने और स्कूल के अध्यापकों और छात्रों ने अपनी जांच कराई और उसका लाभ उठाया। महत्वपूर्ण आयोजन में टीम के सदस्य उपाध्यक्ष मालती खंडूरी हेमलता , राजेश ,रागिनी, विनीता, वर्षा,अजय और संजना का विशेष सहयोग था।