
जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खंड के GUPS भीगून और GPS भीगून के ऊपर बादल फटने से GUPS पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, GPS परिसर में मलवा भर गया है,
भिलंगना ने बताया कि भारी बारिश के चलते भिलंगना ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
:थात्यूर उपकेंद्र में सड़क से भरी मलबा आने के कारण लगभग 6 फीट मलबा भर गया है जिससे ट्रांसफार्मर दब गए हैं।विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।