September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन किया

1 min read

 

 

रायवाला 25 जुलाई 2024 ।

 

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन किया। बता दें कि इस गायत्री कलस्टर से करीब 2000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा। जिससे आजीविका में वृद्धि होगी।

 

प्रतीतनगर रायवाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज अथवा राष्ट्र का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता। भारत वर्ष में अनादिकाल से महिलाओं की शक्ति के रूप में पूजा की जाती रही है, महिला समाज की मार्ग दर्शक के साथ ही प्रेरणा का स्त्रोत भी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं संचालित किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना समेत अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार भी महिलाओं के हितों में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है ताकि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले इस राज्य में महिलाओं को बराबरी के अवसर प्राप्त हो सके। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी योजना, नंदा गौरा मातृवंदना योजना और महिला पोषण अभियान जैसी योजनाएं प्रारंभ की हैं।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों तक गांव-गांव में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर कुटीर उद्योगों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रही हैं। महिलाओं के पास कौशल की कभी कोई कमी नहीं रही और अब यही कौशल उनकी आर्थिकी को मजबूती प्रदान कर रहा है।

 

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मण्डल अध्यक्ष शिवानी भट्ट, प्रधान गीतांजलि जखमोला, सागर गिरी, रोहित नौटियाल, शंकर धने, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज जखमोला, विनोद भट्ट, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा सोनी रावत, अध्यक्ष गायत्री कलस्टर रेखा रयाल, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी उर्मिला बिष्ट, सुरेंद्र रयाल, कुसुम सेमवाल, तुलसी पाण्डे, लक्ष्मी गुरुंग, सविता राणा आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News