September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

हरेला सप्ताह के उपलक्ष में गढभूमि लोकसंस्कृति संरक्षण समिति ने किया वृक्षारोपण।

1 min read

मुनिकीरेती ढालवाला गढभूमि लोकसंस्कृति संरक्षण समिति ने हरेला सप्ताह के उपलक्ष में ढालवाला स्थित शिवमन्दिर प्रांगण में नीम,बेल,आम,इमली आदि प्रजातियों के पेड़ो का वृक्षारोपण कर हरेला पर्व शिवमंदिर में पूजा अर्चना कर मनाया।

समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास ने कहा कि अंधाधुंध शहरीकरण,सड़को का निर्माण एवं ईमारतों का निर्माण होने के कारण लगातार पेड़ो का कटान हो रहा है तथा सरकार व जनता उस अनुपात में वृक्षारोपण नही कर रही है जिससे भविष्य में पर्यावरण में असंतुलन व ऑक्सीजन की कमी हो सकती है इस तरह के आयोजनों से जनजागरूकता बढ़ेगी ।हरेला सप्ताह के अंतर्गत सभी लोंगो को वृक्षारोपण करना चाहिये।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति के महासचिव विशाल मणि पैन्यूली,गजेंद्र कण्डियाल,घनश्याम नौटियाल, डॉ0सुनील थपलियाल,धनीराम बिन्जोला,सुरेंद्र भंडारी,महिपाल बिष्ट,आयुष,राघव,श्रीमती प्रमिला बिजल्वाण आदि सम्मलित हुये।

You may have missed

Breaking News