हरेला पर्व पर कल होटल ऋषिलोक में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
1 min read
मुनि की रेती,कल 16 जुलाई 2024 को दिन मंगलवार प्रातः 8 बजे निगम कर्मी समेत नगर के सम्मानित प्रकृति प्रेमियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमे नगर के सभी जागरूक प्रबुद्ध जनो को आमंत्रित किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी ने हरेला पर्व पर अपने अधीनस्थ सभी पर्यटक आवास गृह समेत अन्य इकाइयों को अपने अपने परिषर सहित आस पास के क्षेत्र में व्यपाक रूप से पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल करने के निर्देश दिए है ।उनके माध्यम से खुद हरेला पर्व पर किये जाने वाले पौधारोपण की मानिटरिंग पर्यावरण को स्वच्छ और ऑक्सीजन युक्त हर किसी को प्रदान करने की योजना का निरीक्षण ओर निर्देश दिये गए है। पर्यटक आवास गृह के प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती से जब इस बारे में जानकारी चाही गयी तो उन्होंने कहा कि इस हरेला पर्व पर हर प्रकृति प्रेमी का स्वागत है एक पौधा माँ के नाम जिससे पर्यावरण सुधरेगा ओर लोगो का जीवन आक्सीजनयुक्त होगा।इसके लिए मेरे प्रबन्ध निदेशक चाहे योग के रूप में हो अथवा पौधारोपण के रूप में सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर उसको अंजाम तक पहुंचाने के आवश्यक निर्देश प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि कल अवश्य पौधारोपण स्वयं कीजियेगा ओर उसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है ताकि उसका लाभ हर किसी के जीवन को चाहे छाया के रूप में, आक्सीजन के रूप में, फलों को प्राप्त करने के रूप में अथवा जड़ी बूटी के रूप में प्राप्त हो।