राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 10 दिन, सात हजार पौधारोपण लगाओ अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया
1 min read
ऋषिकेश 12जुलाई 2024 ।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा 10 दिवसीय सात हजार पौधारोपण लगाओ अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार और औषधीय पौधे रोपे गए। इस दौरान करीब 300 पर्यावरण मित्रों को डॉ. अग्रवाल ने रेनकोट भी तैनात किया।
शुक्रवार को त्रिवेणी घाट से पाउधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव एक व्यापक अंग है, इसलिए हमें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पोषण बहुत जरूरी है। हम सभी का फ़र्ज़ बनता है कि पृथ्वी की सुंदरता को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति समस्त बीमारियों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं विस्तार सभी जीव जगत के लिए अत्यंत ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। यदि प्रकृति असन्तुलित होगी तो पर्यावरण भी असन्तुलित होगा। कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से बचना और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए मौन रहना बहुत जरूरी है। पेड़ प्रकृति का आधार हैं। प्रकृति के संरक्षण एवं निर्माण की कल्पना के बिना भी ऐसा नहीं किया जा सकता है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। प्रकृति पर निर्भर रहती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण और निर्माण है और प्रकृति का संरक्षण और निर्माण ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक वृक्ष के पत्तों से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से प्राप्त होता है। एक तरह से वृक्षों से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर आम, पीपल, तुलसी, लीची, बेलपत्र, नींबू सहित फलदार व छायादार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, मण्डल अध्यक्ष सुमित पवार, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष शंभू सिंह, देवदत्त शर्मा, जयंत किशोर शर्मा, दीपक बिष्ट, अंशुल अरोड़ा, प्रदीप कोहली, रूपेश गुप्ता, नितिन सक्सेना, नंद किशोर मौजूद थे। जाटव, राजू नरसिम्हा, चंदू यादव, सुजीत यादव, सुधा असवाल, अविनाश भारद्वाज, संजीव सिलस्वाल, आशीष अग्रवाल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, चंद्रकांत भट्ट, रेड एफएम की टीम और मुखबिर संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।