September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

शत्रुघन घाट में जगद्गुरु महामंडलेश्वर संत महात्माओ ने किया कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

1 min read

श्री रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर संस्कार योगशाला के तत्वाधान गोमुख संकल्प कलश यात्रा का वापस लौटने पर मुनि की रेती शत्रुघन मंदिर के महंत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज की अध्यक्षता मैं हुआ कलश यात्रा का भव्य स्वागत वैदिक मंत्रों उच्चरणों के साथ समस्त क्षेत्र वासियों ने किया यात्रा का स्वागत
पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय धरोहर गंगा की पवित्रता को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है
गोमुख संकल्प यात्रा से लाई गई पवित्र गंगाजल के कलश की पूजा की साथ ही दल के सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया इस दौरान चंद्रवीर पोखरियाल पर्यावरण और गंगा का संरक्षण मानव सभ्यता की लिए जरूरी है भविष्य के लिए हमें दोनों को ही स्वच्छ और निर्मल बनाना होगा गंगा भारतीय संस्कृति और परंपराओं की संवाहक है स्वच्छता कार्यक्रमों के अलावा रोजमर्रा की जिंदगी में भी हमें साफ सफाई के प्रति जागरूक होने की जरूरत है महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने कहा कि गोमुख संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता के युवाओं के प्रयासों को सराहा यात्रा के दौरान जगह-जगह गंगा तटों पर पौधारोपण कराई गई और कपड़े के थैले सभी जनमानस को ऋषिकेश से गोमूत्र प्रदान किए गए जिससे पॉलिथीन में रोक लगाई जा सके और लोगों को जागरूक किया
दल के प्रमुख महंत रवि परपन्नाचार्य महाराज ने यात्रा के अनुभवों को साझा किया साथ ही बताया कि पवित्र गंगाजल को जल्द ही भारत के सभी सम्मानित जनों को दिया जाएगा जिसमें भारत के सभी सांसदों जनप्रतिनिधियों के साथ जनमानस को मां गंगा का पवित्र जल अमृत रूप में प्रदान किया जाएगा गोमुख संकल्प यात्रा के सभी सदस्यों ने शत्रुघन घाट पर सभी संत जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मां गंगा की भव्य आरती की गई ।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सुभाष डोभाल ने किया
इस अवसर पर राम बल्लभ भट्ट मनमोहन शर्मा सुनील कापरूवान गजेंद्र कंडियाल योगी आशुतोष महाराज दीपक बधानी अमन द्विवेदी

You may have missed

Breaking News