उत्तराखंड समानता पार्टी नें श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के उप कुलपति को हटाने की मांग राज्यपाल उत्तराखंड से की है।
1 min read
उत्तराखंड समानता पार्टी नें श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के उप कुलपति को हटाने की मांग राज्यपाल उत्तराखंड से की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीके बहुगुणा नें एक भेंट में कहा है कि विश्वविद्यालयों के कुलपति के चयन विशुद्ध सियासत होनें से इस पद की गरिमा क्षीण हो रही है। इसी का परिणाम श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में देखनें को मिला है।
पार्टी के प्रमुख महासचिव एलपी रतूडी़ में अवगत कराया है कि विश्वविद्यालय में कुलपति के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण के चयन में राजनीतिक तुष्टिकरण अपनाई जा रही है। जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पार्टी ने तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय के उप कुलपति और परीक्षा नियंत्रण को उनके पदों से हटाते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों के साथ-साथ परीक्षा नियामक और परीक्षा नियंत्रक और उप कुलपति के रुठ विधिक कार्रवाई भी की जानी चाहिए ताकि भविष्य में सभी अधिकारी जिम्मेदारी से अपने पदों पर अपने कर्तव्यों एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करें।