अपनी पत्नी आरती की खोज में दर-दर भटक रहा है नरेश ढींगरा
1 min read
,
मुनी की रेती: अपनी पत्नी की खोज में दर-दर भटक रहा है नरेश ढींगरा l ज्ञात रहे थाना मुनिकीरेती में नरेश ढींगरा में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है किंतु 2 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कहीं अता -पता नहीं चला पाया है l
नरेश धींगरा से मिली जानकारी के अनुसार 14 बीघा क्षेत्र से उनकी पत्नी प्रीति घर से सामान लेने निकली थी तथा उसके बाद आज तक वापस घर नहीं लौटी तथा उन्होंने अपने रिश्तेदार व अन्य जगह खोजने का प्रयास किया किंतु कहीं भी उसका पता नहीं चला l इसके बाद नरेश ने पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है l
नरेश ढींगरा का कहना है पुलिस द्वारा उनकी पत्नी का फोन बरामद किया जा चुका है और दो व्यक्तियों पर उन्हें संदेह है जिनके साथ उनकी पत्नी का संपर्क था और उन्हीं पर शक की सुई घूम रही है उन्होंने यह भी बताया पूर्व में भी उनकी पत्नी इनके साथ गई थी किंतु बाद में नरेश धींगरा द्वारा अपनी पत्नी को वापस घर लाया गया किंतु इस बार दो बच्चों बच्चों को लेकर कहीं चली गई l जबकि एक बच्चा घर पर छोड़ गई है l
नरेश धींगरा का आरोप है पुलिस इस मामले में कार्रवाई करनेे में ढिलाई बरत रही है तथा इस संबंध में उन्होंने टिहरी पुलिस अधीक्षक को भी एक पत्र लिखा है और मांग की है कि पत्नी की खोजबीन त्वरित गति से की जाए तथा संबंधित लोगों से पूछताछ किया l