सुबोध भाजपा से, हिमांशु कांग्रेस से , उक्रांत से सरदार सिंह, तो ओम गोपाल ‘आप’ से चुनाव लड़ेंगे ?
1 min read
विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और सभी दलो विधानसभा स्तर पर अपनी तैयारियों का जायजा और संभावित उम्मीदवारों के चयन को लेकर जुटे हैं उक्रांत व कांग्रेस ने कई विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है , पर सत्तासीन भाजपा के पत्ते खुलने बाकी हैं l
इधर नरेंद्र नगर विधानसभा में दो दिग्गज एक ही पार्टी में होने के कारण अंदरूनी घमासान तो चल ही रहा है ,किंतु पार्टी का टिकट तय होते ही तीर ,आर या पार की लड़ाई शुरू हो जाएगी l
उधर सूत्रों से मिली जानकारी में प्रबल संभावना इस बात की है कि वर्तमान विधायक को मंत्री भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने जा रहेे है, लेकिन विधानसभाा नरेंद्र नगर केेे दूसरे दिग्गज नेता ओम गोपाल रावत के नजदीकी लोगों का कहना है कि ओम गोपाल रावत भी किसी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले है, अब सवाल ये उठता है कि 2 राष्ट्रीय पार्टियां हैं और इन दोनों के उम्मीदवार लगभग तय है यदि यह माना जाए कि कांग्रेस ओम गोपाल रावत को टिकट दे रही है तो हिमांशु बिजलवान का क्या होगा बड़ा प्रश्न ?कॉन्ग्रेस ओम गोपाल को टिकट भी दे देती है तो एक प्रश्न चिन्ह ओम गोपाल पर भी लग जाएगा कि आखिर वे गाहे-बगाहे भाजपा पर ही क्यों जा रहे हैं और चुनाव निर्दलीय या अन्य दल से लड़ रहे हैं जिसका जवाब जनता मांग सकती है l ज्यादा संभावना इस बात की ओम गोपाल रावत ‘आप’ पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं l
खैर कुछ ही दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी किंतु यह भी तय है की मुकाबला दोनों दिग्गजों के बीच होगा जो आज भाजपा में है l पर इस बार कांग्रेेस प्रत्याशी दोनोंं की दिग्गजों के वोट बैंक पर सेंधमारी करते नजर आ रहे हैं और अगर यह सेंधमारी वोट बैंक में तब्दील हो जाती है तो इस खेल को जीत की ओर ले जा सकते हैं इसकी भी प्रबल संभावना है l