September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

‘आप’ पार्टी में चुनाव से पूर्व घमासान, ‘आप’ पार्टी प्रत्याशी चुनने की प्रक्रिया एवं प्रत्याशी की योग्यताओं पर उठाए गए सवाल।

1 min read

 

ऋषिकेश: आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल के नेतृत्व में प्रेस वार्ता आयोजित की गई इस प्रेस वार्ता में संजय सिलस्वाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश संगठन के संगठन मंत्री दिनेश असवाल एवं आप पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजे नेगी पर गंभीर आरोप लगाए।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिलस्वाल, आशुतोष जुगरान जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार मनोज कोठियाल, जयेंद्र तड़ियाल द्वारा सामूहिक रूप से पार्टी प्रत्याशी चुनने की प्रक्रिया एवं प्रत्याशी की योग्यताओं पर सवाल उठाए गए।

सवाल उठाते हुए संजय सिलस्वाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में हमेशा एक सवाल का सामना करना पड़ता है जब जनता कहती है कि आपका नेता फर्जी नेत्र चिकित्सक है यह हमारे कार्यकर्ताओं के लिए एक शर्म का विषय बना हुआ है उन्होंने संगठन मंत्री दिनेश वालों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूछा की किस आधार पर दिनेश असवाल ने राजे नेगी के नाम की संस्तुति भेजी और भेजते समय इस बात का आकलन करना बिल्कुल जरूरी नहीं समझा की जब जनता के बीच डॉ राजे नेगी की छवि फर्जी नेत्र विशेषज्ञ के रूप में है तो क्या यह कल पार्टी और उसके आधार के लिए घातक साबित नहीं होगा?

अन्य कार्यकर्ताओं के साथ संजय जायसवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि वह ना तो पार्टी का विरोध कर रहे हैं और ना ही प्रत्याशी का वह सिर्फ पार्टी में उस शुचिता को स्थापित करना चाहते हैं जिसके लिए पार्टी जाने जाती है और यदि पार्टी इस बात पर प्रत्याशी से स्पष्टीकरण मांग कर जनता को संतुष्ट करती है तो समस्त कार्यकर्ता तन-मन-धन से प्रत्याशी का समर्थन आगामी चुनाव में करेंगे।

इस अवसर पर ऋषि यादव, मनोज कोठियाल, आकाश, भरत महावीर अमोला, विजयपाल रावत, गगन बडथ्वाल, हर्षित चौहान, रजत कालरा, आयुष बंसल, ऋषभ गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News